सुशीला सिंह

बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

 गुरुवार, 10 अप्रैल, 2014 को 16:52 IST तक के समाचार

 

narendra_modi

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में सबसे लोकप्रिय नेता बताया जा रहा है. ऐसे में लोगों में उनके बारे में जानने की उत्सुकता भी बढ़ी है.

चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के फ़ैशन और स्टाइल की खूब चर्चा रहती है.बीबीसी ने नरेंद्र मोदी के कपड़े सिलने वाले कन्हैया चौहान से बात की.

कन्हैया बताते हैं कि मोदी जब आरएसएस के प्रचारक थे, तब से उनसे कपड़े सिलवा रहे हैं.

उन्होंने बताया, “मोदी हमारे बड़े भाई अमृत लाल चौहान के ख़ास दोस्त थे. साल 1976 के आसपास वह संघ के ज़िला प्रचारक थे. जितने भी संघ के प्रचारक हैं वे कुर्ता पायजामा ही पहनते हैं. मोदी जी भी कुर्ता-पायजामा ही सिलवाते थे.”

कन्हैया की दुकान का नाम संगम टेलर्स है, जिसकी शुरुआत साल 1964 में क्लिक करेंगुजरात के पंचमहल ज़िले में हुई थी.

‘मोदी स्टाइल’

उन्होंने बताया, “मोदी को आधी बांह का कुर्ता पहनना पसंद हैं. इस तरह का कुर्ता सिलवाने की सलाह अमृत लाल चौहान ने ही मोदी को दी थी. पहले आधी बांह के कुर्ते बहुत कम बनते थे, लेकिन आज ये कुर्ता गुजरात में काफ़ी लोकप्रिय हो गया है और इसे ‘मोदी स्टाइल’ के नाम से जाना जाता है.”

किसका है 56 इंच का सीना

आर्नोल्ड श्वाज़नेगर
हॉलीवुड अभिनेता और अमरीकी प्रांत कैलिफ़ोर्निया के पूर्व गवर्नर आर्नोल्ड श्वाज़नेगर का सीना 58 इंच है. इस स्थिति तक पहुँचने के लिए उन्हें पांच साल तक जमकर पसीना बहाया था. उनकी लंबाई छह फ़ीट और दो इंच है और वज़न 118 किलोग्राम
द ग्रेट खली
द ग्रेट खली ने नाम से मशहूर दलीप सिंह प्रोफ़ेशनल रेसलर हैं. उनका सीना 63 इंच चौड़ा है, लंबाई सात फ़ीट एक इंच और वज़न 160 किलोग्राम
हल्क होगन
पूर्व अमरीकी प्रोफ़ेशनल रेसलर हल्क होगन 12 बार के विश्व चैंपियन हैं. उनकी लंबाई छह फ़ीट सात इंच है और सीना 58 इंच
प्रेम चंद डोगरा
1988 में मिस्टर यूनिवर्स का ख़िताब जीतने वाले प्रेम चंद डोगरा का सीना 54 इंच का था.
सिल्वेस्टर स्टेलॉन
रेंबो सिरीज़ की हॉलीवुड फ़िल्मों से सुर्खियों में आए सिल्वेस्टर स्टेलॉन का सीना 50 इंच चौड़ा है.

इसके बाद मोदी की तैनाती दूसरी जगह हो गई लेकिन उनके कुर्ते संगम टेलर्स से ही सिलकर आते रहे.

कन्हैया ने बताया कि वह आज भी नरेंद्र मोदी के कुर्ते सिलते हैं, लेकिन अब मोदी ख़ुद नहीं आते हैं और फ़ोन से ही बता देते हैं कि उन्हें किस तरह का कुर्ता चाहिए.

हाल में मोदी ने उत्तर प्रदेश की एक रैली में कहा था कि गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना चाहिए. ऐसे में मोदी की कद-काठी के बारे में भी जिज्ञासा उठी.

कदकाठी

अब एक दर्जी से बेहतर किसी व्यक्ति की कदकाठी के बारे में कौन बता सकता है. इसलिए हमने कन्हैया से नरेंद्र मोदी की कदकाठी के बारे में पूछा.

कन्हैया के मुताबिक़ नरेंद्र मोदी के सीने का नाप 43 इंच, कंधा 18.5 इंच और कमर 41 इंच है.

उनके पायजामे की लंबाई 45 इंच, कमर 41 इंच, कमर का निचला हिस्सा 46, मोहरी 16.5 इंच है. इसी तरह कुर्ते की लंबाई 45 इंच, कंधा 18.5 इंच, बाहें 26.6 (फुल) और 15.5 (हाफ) और पेट 44 इंच है.

कन्हैया के मुताबिक़ पहले मोदी खादी या सूती कपड़े ही पसंद करते थे लेकिन अब लिनन के कुर्ते पायजामे भी पहनते हैं.

यह पूछने पर कि क्या क्लिक करेंनरेंद्र मोदी कभी सिलाई को लेकर नाराज़ भी हुए हैं, उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई के साथ मोदी का रिश्ता ऐसा था कि वह कभी नाराज़ नहीं हुए.

उन्होंने बताया कि मोदी पहले जब प्रचारक थे तो उन्हें सफेद और भगवा रंग अधिक पसंद था. “भगवा तो उन्हें आज भी पसंद है, लेकिन अब वह ज़्यादातर हल्के रंग के कुर्ते पसंद करते हैं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक करेंयहां क्लिक करें. आप हमें क्लिक करेंफ़ेसबुक और क्लिक करेंट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Read more here – http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/04/140410_narendra_modi_tailor_ap.shtml