.

Agitation by PAFs entered 6th day

 

Narmada | 20th July, 2016: The agitation by the Sardar Sarovar Project oustees in Gujarat has entered the 6th day. Hundreds of adivasis from various resettlement sites as well as farmers and other oustees from Nimar of Madhya Pradesh who have shifted to Gujarat are sitting before the Resettlement Office in Keodia Colony. Not less than 50 women from affected families have taken to the relay fast from this morning along with 50 men. Women in colourful sarees with voices raised are challenging the officials and government of Gujarat against the unjust and unfair rehabilitation.

Adivasis from 19 villages of Gujarat whose land was acquired in the 1980-s were compelled to leave their villages, their environs and cultures, shifted to resettlement sites and continue to fight for their rights. The cutoff date of eligibility for all rehabilitation benefits was 1987, since their land was acquired in the 1980s, whereas the date for Madhya Pradesh villages is 2000 and beyond. This difference has caused the people of Gujarat a lot of sufferings whereby even 50 year old adivasis have no right to any benefits of land and employment as per rehabilitation policy. They demand that the cutoff date should be extended to 2002.

The resettlement sites also do not have the amenities listed in the Tribunal Awards. Many of the resettlement sites are suffering from lack of drinking water. Some has no drainage system, other have no cemetery, grazing ground or no pathways to fields.

The irrigation promised to every project affected family who has been allotted land as per the Tribunal Award, endorsed by the four judgements of Supreme Court is yet to reach every site and every field. While Maharashtra Govt. has at least taken a decision and begun to pay the amount for private tube wells of the oustees, the Gujarat govt hasn’t done

the same, neither have they ensured drinking water supply to the oustees and all have not received irrigation as per the legal provisions.

The oustees are also upset as the Gujarat govt. has prepared a list of 1000 project affected families whose land they are to take back claiming that they were given the benefits without eligibility. As the authorities started evicting people like Natwar Sama of R&R site Sandola, the people have taken to agitation. The Gujarat govt is not willing to resolve their issues, nor the grievance redressal authorities of Gujarat has lent an ear.

Various people’s organisations and movements have extended support from Ahmedabad where they have congregated to discuss the paradigm of development followed in Gujarat. They have issued a statement to the effect that they will join the agitation if there is no dialogue and demands are not accepted. The people are also receiving support including political parties of Congress, JDU and Tiger Sena.

The agitation is also strengthened since the people from 6 villages affected by the Project Colony since 1961, and other 70 villages that are affected by the new tourism project have also joined the reservoir affected people.

The oustees have asserted that there should not be closing of the gates ofSardarSarovar dam and  further submergence of original villages as well as villages in MP and Maharashtra where there are much larger number of families are still residing till their issues are resolved.

The oustees of Madhya Pradesh and Gujarat are to participate in each other’s struggles when the jal-jameen Satyagraha is to start on 30th July at Rajghat, Badwani in Madhya Pradesh.

 

Jiku Tadvi    Balu bhai    Shankar Kagra     Champa Behn Tadvi            Rahul Yadav       

Contact: 9179617513

प्रेस विज्ञप्ति

1000 सरदार सरोवर प्रभावितों को गुजरात सराकर फिर से उजाड़ रही है

विस्थापन के खिलाफ छठे दिन धरना जारी

नर्मदा | 20 जुलाई, 2016: सरदार सरोवर प्रकल्प प्रभावितों का गुजरात में धरना छठे दिन भी जारी रहा | कई सौं गुजरात के आदिवासी-किसान व निमाड़ के किसान जो सरदार सरोवर प्रकल्प प्रभावित है और जिनका पुनर्वास गुजरात में हुआ था, गुजरात के जिला नर्मदा के केवाडिया कॉलोनी स्तिथ पुनर्वास कार्यालय के सामने बेठे है | कम से कम 50 महिलाये व 50 पुरषों ने आज साक्ली उपोशान जारी रखा | महिलाओं ने अपने त्रीव अंदाज़ में अपने आवाज़ को अन्यायिक व अनुचित पुनर्वास के खिलाफ सरकार को धिक्कारते हुए बुलंद की |

सन 1980 के दौरान सरदार सरोवर प्रकल्प से प्रभावित 19 गाँव के आदिवासियों को अपना गाँव छोड़कर, पुनर्वास स्थल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा था | इस विस्थापन से उनकी संकृति, पर्यावरण भी प्रभावित हुआ था पर उन्होंने फिर भी अपने हकों के लिए लड़ाई जारी रखी | गुजारत के  प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सन 1987 को कट-ऑफ-डेट बनाया गया था वही मध्यप्रदेश के लिए सन 2000 और उसके आगे के साल को रखा गया था | इस फर्क के कारण गुजरात के प्रभावितों को काफी झेलना पड़ा था क्योंकि 50 साल से रह रहे लोगों को पुनर्वास निति के अनुसार ज़मीन व रोज़गार के लाभ नहीं मिले | उनका मानना है की कट-ऑफ-डेट को साल 2002 के आगे बढाया जाए |

पुनर्वास स्थल में आज तक वो सारी सुविधायें नहीं मिली है जो ट्रिब्यूनल अवार्ड में सूचीबद्ध है | कई सारे पुनर्वास स्थल में पानी की सुविधायें नहीं है | कहीं पर जलनिकासी की सुविधा नहीं तो कही पर कब्रिस्तान नहीं और नाही चराने के लिए मैदान और खेतों में जाने के लिए रास्ता भी नहीं है |

ट्रिब्यूनल अवार्ड के तहत जो सिंचाई का लाभ देना था, जिसे सर्वोच्चय न्यायालय के चार न्यायाधीशों ने भी समर्थन किया था, आज तक पुनर्वास स्थल पर नहीं पहुंचा है | महाराष्ट्र सरकार ने कम से कम विस्थापितों को लाभ देने के लिए निर्णय लिया हिया और ट्यूबवेल लगाने के लिए पैसा देना शुरू किया है परन्तु गुजरात के पुनर्वास स्थलों पर अभी तक पीने का पानी ही नहीं पहुंचा है सिंचाई की सुविधा तो बहुत दूर की बात हो गयी है |

गुजरात के विस्थापितों का रोष और भी बढ़ गया जब गुजरात सरकार ने उन्हें पुनर्वास स्थल से दुबारा यह कहकर विस्थापित करने का निर्णय लिया कि उउनको गलत पात्रता के तहत सारे लाभ दिए गए थे | ऐसे 1000 लोगों को सरकार ने दुबारा विस्थापित करने की सूची बनायी है | जैसे ही गुजरात सरकार ने नटवर सामा जैसे विस्थापित को दोबारा उजाड़ना शुरू करा, बाकी विस्थापितों ने इस कार्यवाही के खिलाफ धरना शुरू कर दिया | गुजरात सरकार प्रभावितों की इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकाल रही है और ना ही उनकी शिकायतों का निबटारा नहीं कर रही है |

अनेक लोक संगठनो व आंदोलनों ने विस्थापितों के इस आन्दोलन को समर्थन दिया और धरना स्थल पर आकर गुजरात में विकास के परिकल्पना को लेकर चर्चा की | सारे संगठनो ने चेतवानी देते हुए बयान जारी किया कि अगर गुजरात सरकार संवाद नहीं करती है तो हम आन्दोलन को और त्रीव करेंगे | विस्थापितों के इस धरने को कांग्रेस, जदयू व टाइगर सेना का समर्थन भी मिल रहा है |

धरने को और भी मज्बूजी मिली है जब कॉलोनी से प्रभावित 6 गाँव के लोगों ने धरने को समर्थन दिया है और उनके साथ ७० और गाँव को लोगों ने समर्थन दिया है जो पर्यटन प्रकल्प से प्रभावित है |

सरदार सरोवर प्रभावितों की इस धरने के साथ यह भी मांग है कि सरदार सरोवर बाँध के गेट्स जब तक बंध नहीं किये जाये जब तक मध्य प्रदेश, गुजरात व महाराष्ट के सारे प्रभावितों का पूर्ण पुनर्वास नहीं हो जाता | इसी मांग को लेकर 30 जुलाई से मध्य प्रदेश के नर्मदा किनारे जिला बडवानी में सत्याग्रह शुरू होने वाला है | इस बार प्रभावितों ने ठान लिया है कि अगर डूब आयेगी तो नर्मदा किनारे से नहीं हटेंगे सरकार का पूर्ण पुनर्वास के झूठ की पोल-खोल करने के लिए |

जिकु भाई तडवी      बालू भाई     शंकर कागर         चंपा बेहेन     राहुल यादव 

संपर्क सूत्र : ९१७९६१७५१३