A farmer was duped with a fake Rs 2,000 banknote in Karnataka’s Chikkamagaluru district, in what is the first reported case of forgery barely a few days after the new high-value currency was launched.

imageThe farmer, identified only as Ashok, was at the APMC market here on Saturday to sell onions. An unidentified person reportedly bought some his produce and paid with the fake note. Ashok only realised he was duped when he showed the Rs 2,000 banknote to some of his friends.

It was a photocopy of the original note… anybody can notice it easily,” police superintendent K Annamalai was quoted as saying by The Hindu.

The farmer reportedly had not seen the new currency, which was launched only on Thursday.

The police have lodged a complaint against the unidentified person under Section 420 (cheating) of the Indian Penal Code.

New Rs 500 and Rs 2,000 were launched after Prime Minister Narendra Modi announced that the existing Rs 500 and Rs 1,000 notes will no longer be considered legal tender from November 9.

The Rs 2,000 notes, which are being introduced for the first time, are of magenta colour with the Mangalyaan imprinted on the reverse side. The high-value currency notes will have other designs, geometric patterns aligning with the overall colour scheme both on the obverse and reverse.

The Rs 500 banknotes will be stone grey in colour with a predominant new theme of the Indian heritage site Red Fort

बेंगलुरु: असली से पहले 2000 का नकली नोट बाजार में

विजय कर्नाटका | Nov 12, 2016, 02:52PM IST

90

बेंगलुरु.मोदी सरकार ने 500-1000 रुपए के नोट बंद करने का फैसला लिया, लेकिन 2000 का भी जाली नोट बाजार में आ गया है। शनिवार को कर्नाटक के चिकमंगलूर में जालसाज ने किसान को 2000 के जाली नोट थामा दिए। शक होने पर जांच हुई। सामने आया कि इन्हें असली नोट की कलर फोटोकॉपी के जरिए बनाया गया था। इस बीच, अरविंद केजरीवाल ने कहा- लोगों के पास असली नोट तो पहुंचे नहीं, लेकिन नकली पहले पहुंच गए। पुलिस ने कहा- सिर्फ बैंक से लें 2000 का नोट…
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिकमंगलूर में किसान अशोक बाजार में प्याज बेच रहा था। एक शख्स ने प्याज खरीदकर 2000 के नोट दिए।
– उस शख्स ने कहा- ये बैंक से जारी असली और नए नोट हैं। किसान ने दोस्तों को नोट दिखाया तो मालूम हुआ कि ये असली नोट की फोटो कॉपी हैं।
– नकली नोट का रंग काफी हद तक नए नोट जैसा है। साइज फिक्स करने के लिए नोट को कैंची से काटा गया है।
– एसपी अन्नामलाई ने कहा, ‘ये असली नोट की फोटोकॉपी थीं। कोई भी आसानी से पहचान सकता है। अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल जालसाली से बचने के लिए सिर्फ बैंक से ही 2000 का नोट लें।’
RBI ने बताए हैं नए नोट के ये फीचर
– आरबीआई ने 500 और 2000 के नए नोट के 17 फीचर्स बताए हैं। दो हजार रुपए का नया करेंसी नोट मैजेंटा (गहरा गुलाबी) रंग का है। इसमें महात्मा गांधी की नई सीरीज वाली फोटो है। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर हैं। पीछे की प्रिंटिंग ईयर ‘2016’ है। मंगलयान की फोटो भी है।
फीचर्स में जानें नए 2000 के नोट की खासियत
#1. नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा है। आइडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल-सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है। दो हजार के नोट में फूल की जगह इसका मूल्य है, जो रोशनी में दिखता है।
#2. नोट पर दो हजार की लेटेंट इमेज भी है। गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है। इसमें जितने का नोट है, उसकी संख्या लिखी होती है।
#3. नोट में देवनागरी में भी नोट की वैल्यू यानी 2000 लिखा है।
#4. इसके बीच में महात्मा गांधी की पोर्ट्रेट है।
#5. लेफ्ट साइड में छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा है।
#6. सिक्युरिटी थ्रेड में ‘भारत’, आरबीआई और 2000 लिखा है। नोट को झुकाने पर इसका कलर ‘थ्रेड ग्रीन’ से ‘ब्लू’ में बदल जाता है।
#7. नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के सिग्नेचर हैं। वहीं, इसी तरफ आरबीआई का चिह्न भी है।
#8. नीचे से दाएं तरफ रुपए के सिंबल के साथ 2000 लिखा है। ये कलर चेंज इंक में लिखा है, जो ग्रीन से ब्लू रंग में बदलता है।
#9. नोट के ऊपर से लेफ्ट साइड और नीचे से राइट साइड नंबर पैनल है। पैनल में नंबर छोटे से बड़े है। कमजोर आंखों वालों के लिए महात्मा गांधी की पोर्ट्रेट, अशोक स्तम्भ और ब्लीड लाइन और आइडेंटिटी मार्क उभरा हुआ है।
#10. दाएं तरफ 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क है। नोट के दाएं तरफ ही अशोक स्तम्भ है।
#11. राइट साइड में रेकट्राएंगल का साइन उभरा हुआ है, जिसमें 2000 लिखा है।
#12. लेफ्ट और राइट साइड सात एंगुलर ब्लीड लाइन उभरी हुई है।

गौरतलब है कि भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 300 करोड़ रुपए की फेक करंसी चलन में है। नोटबंदी के पीछे सरकार का उद्देश्य फेक करंसी पर लगाम लगाना भी था।