New Delhi, 8 November 2016: The Vanpanchayat Sangharsh Morcha along with the All India Union of Forest Working People (AIUFWP) and the Delhi Solidarity Group expresses shock and anger at the inhuman treatment of forest dependent Van Gujjar community staying in forest village Tumariya in district Nainital Uttarakhand.

This is one in a series of attacks which the Forest Department in collusion with the local police and administration are perpetrating on the nomadic forest dependent community of Van Gujjars.

We understand very well that this is a crude response to thwart peoples rights over forests as enshrined in the Forest Rights Act. A meeting was held by the AIUFWP and Vanpanchayat Sangharsh Morcha in village Amdanda in Ramnagar on 3 November 2016. And the Forest Department comes with JCB machines in the morning of 7 November and tries to destroy hutments and standing crop. And on being opposed to, several women are beaten up badly – out of which condition of Jenab Begum and Salma Begum is serious and have been admitted to the Ramnagar hospital.

We demand immediately call for a meeting with the affected people and assure them that their life, property and dignity is the responsibility of the government and administration and also take necessary action against the hoodlums who run the imperialist department of loot called the Forest Department.

 

Munnilal – AIUFWP

Tarun Joshi – Vanpanchayat Sangharsh Morcha

Sanjeev – Delhi Solidarity Group.

दिनाक 3-11-16 को रामनगर जिले के अमडांडा गाँव मे रासट्रीय वन जन श्रमजीवी यूनियन ओर वनपंचायत संघर्ष मोर्चे की मीटिंग क्षेत्र के वन गाओ मे वन अधिकार अधिनियम को लागू करने हेतु हुई थी।
इस मीटिंग से बोखलाये वन विभाग ने आज दिनाक 7-11-16 को कॉर्बेट पार्क के भीतर स्थित वन गाँव तुमरिया मे जेसीबी मसीन के साथ धावा बोल दिया। इस गाँव मे वन गुजरो के परिवार रहते हे। गुजरो की फसलों को खोदने ओर उनके घरो को तोड़ने का प्रयास किया गया ।
गुजरो द्वारा वन अधिकार के अंतर्गत भरे गये दावो को भी मानने से इन्कार कर दिया गया । वन विभाग के कर्मचारियो द्वारा गाँव वालों से मारपीट भी की गयी एक कर्मचारी द्वारा डंडे से जेनब बेगम तथा सलमा बेगम की इतनी पिटाई की गई कि जेनब बेगम बेहोस हो गयी। उन्हे रामनगर के अस्पताल मे भर्ती कराया गया हे।
कल इस संबंध मे एक बेठक रामनगर मे की जा रही हे। जिसमे एस संबंध मे आगे की कार्यवाही का निर्णय लिया जाएगा।
आपसे अनुरोध हे कि इस संबंध मे डीएम नैनीताल को फ़ैक्स भेजे
विजयन/संदीप भाई/ रोमा इस मुद्दे को आप महिला आयोग , जनजाति आयोग ओर मानव अधिकार आयोग के सम्मुख उठा सकते हे  उसके लिए अगर कुछ प्रमाण चाहिए तो हम भेज सकते हे
मुननीलालजी आप वन विभाग तथा राज्य महिला आयोग , जनजाति आयोग के आगे इसे उठा सकते हे
डीएम नैनीताल का न्ंबर  9458977777- फ़ैक्स 05942235265
तरुण जोशी