चैनल का दावा, डॉक्टरों ने परिजनों से

कहा- अपने बच्चों के शव को यहां से

हटाओं, योगी जी का दौरा है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्षेत्र गोरखपुर की बदहाल व्यवस्था को दर्शाने वाली घटना के सामने आने से हड़कंप मच गया है। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 48 घंटे के दौरान 33 और पिछले छह दिनों में 64 मासूमों की मौत ने सबको झकझोर दिया है। लेकिन सरकार और प्रशासन अपनी किसी भी कमी और लापरवाही की बात से पल्ला झाड़ लिया है। हालांकि, मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निलंबित कर अपनी जवाबदेही को दिखाया है।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंच गए हैं। सीएम योगी के साथ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी अस्पताल पहुंचे हैं। हालांकि, सीएम योगी के अस्पताल पहुंचने से पहले अस्पताल प्रशासन पर आरोप है कि उन्होंने मासूमों के परिजनों को जबरन अस्पताल से निकाल दिया। डॉक्टरों ने कहा कि अपने बच्चों को यहां से जल्दी हटाओं, योगी जी का दौरा है।

Also Read:  ओणम पर अपने बधाई संदेश के लिए माफी मांगे अमित शाह, परम्पराओं का अपमान किया है शाह ने- केरल CM