6,000 करोड़ के घर को बारिश से बचाने के लिए अंबानी को लगानी पड़ी प्‍लास्टिक शीट्स

dainikbhaskar.com | Jul 04, 2014, 17:43PM IST

6,000 करोड़ के घर को बारिश से बचाने के लिए अंबानी को लगानी पड़ी प्‍लास्टिक शीट्स
फोटो. मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया शुक्रवार को नीली प्‍लास्टिक शीट्स में घिरा नजर आया।
मुंबई. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के मशहूर घर ‘एंटीलिया’ को बारिश से बचाने के लिए नीली प्‍लास्टिक की शीट में घेरना पड़ा। एंटीलिया की यह तस्‍वीर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट टि्वटर पर एक यूजर ने शेयर किया, जिसके बाद इसे खूब रिट्वीट किया गया। बता दें कि अमेरिकी न्‍यूज वेबसाइट हफिंगटन पोस्‍ट ने एंटीलिया की कीमत 1 ब‍िलियन डॉलर यानी करीब 6 हजार करोड़ रुपए आंकी है।
दुनिया का सबसे महंगा घर है एंटीलिया 
27 मंजिल ऊंचे एंटलिया को दुनिया के सबसे महंगे रिहाइशी मकान का तमगा हासिल है। बता दें कि कुछ वक्‍त पहले, प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्‍स ने ‘विश्वभर के अरबपतियों के सबसे महंगे घरों’ की सूची में एंटीलिया को पहले पायदान पर रखा था। फोर्ब्‍स ने एंटीलिया’ के बारे में लिखा था, ‘पेट्रोकेमिकल व्यवसायी मुकेश अंबानी का मुंबई स्थित 27 मंजिला घर ‘एंटीलिया’ धरती पर सबसे महंगा घर है।’
पत्रिका ने कहा, ‘इस विशालकाय घर के छह मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है तथा रहने के लिए चार लाख वर्ग फुट जगह है, जिसमें एक बॉलरूम है, जिसकी छत क्रिस्टल से सजाई गई है। इस घर में एक सिनेमा थियेटर, बार, तीन हेलिपैड के अलावा सभी अत्याधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद हैं।’
अंदर से कैसे दिखता है एंटीलिया, आगे देखें कुछ फाइल फोटो