bachelor was tricked into getting a vasectomy by the local nurse and an accompaniment. On 6th April he was taken to the Sterilisation Camp by the nurse and he was promised 6000 rupees in cash and a mobile phone in return for the operation. He claims that he told the surgeon about his marital status but they paid no attention to him and performed the operation.
He has been given a cheque of 3000 rupees which he cannot deposit as he does not have a bank account. His brother has complained against the hospital staff for wrongfully doing the operation.
MOIC Dr Sitaram Meena has said that he does not have information on the matter and will investigate as it is not possible that a bachelor will be operated upon by his staff.
बारां जिले में जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर टारगेट पूरा करने के चक्कर में एक अविवाहित युवक को पैसे का लालच देकर उसकी नसबंदी कर दी गई. मामला सामने आने पर चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. पीड़ित युवक बारां शहर के तलाबपाड़ा क्षेत्र का अशफाक मोहम्मद है. उसकी चिकित्सा विभाग की ओर से परिवार नियोजन के तहत अंता कस्बे में 6 अप्रैल को आयोजित पुरुष नसबंदी शिविर में नसबंदी कर दी गई.

बकौल अशफाक चिकित्सा विभाग की एक नर्स और अन्य कर्मचारी उसे 6 हजार की नगदी और एक मोबाइल देने के बहाने अंता ले गए. वहां पर उसकी नसबंदी कर दी. अशफाक का कहना है कि उसने उनको अविवाहित होने के बारे में बताया भी था, लेकिन चिकित्साकर्मियों ने अनसुना कर दिया.

अशफाक ने बताया कि वह अनपढ़ है. उसे 3 हजार रुपए का चैक दिया, लेकिन उसका बैंक में खाता ही नहीं है. बाद में उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी. पीड़ित के भाई ने भी चिकित्साकर्मियों पर धोखे से नसबंदी करने का आरोप लगाया है.

 à¤®à¥‹à¤¬à¤¾à¤‡à¤² का लालच देकर बैचलर की कर दी नसबंदी

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सीताराम मीणा का कहना कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. ऐसा हो नहीं सकता की अविवाहित युवक की नसबंदी कर दी हो. मीणा का कहना कि मामले की जांच करवाता हूं.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/baran-sterilization-of-unmarried-youth-in-baran-1341141.html