Posted by: Amalendu Upadhyaya April 22, 2014 in लोकसभा चुनाव

बनारस में वामपंथ के उम्मीदवार कामरेड हीरालाल ने किया नामांकन

नामांकन जुलूस में दिखी पूरे बनारस में लाल झंडे की लहर

वाराणसी। बनारस में वामपंथ समर्थित माकपा के उम्मीदवार कामरेड हीरालाल ने सोमवार को नामांकन किया।

नामांकन करने से पहले संस्कृत विद्यालय से कचहरी परिसर तक भव्य जुलूस निकला गया जिसमें हज़ारों की संख्या में किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान और महिलाएं शामिल हुईं। लाल झंडों से सज्जे इस जुलूस में शामिल लोग “बसे प्यारा सबसे न्यारा हँसिया हथोड़ा और सितारा” “बनारस का लाल- हीरा लाल” “संघर्ष के एक मिसाल-हीरालाल” न मोदी न केजरीवाल-अबकी बार हीरालाल  “हीरालाल को एक एक वोट- साम्प्रदायिकता और मंह्गाई पर करारी चोट” आदि नारे लगा रहे थे।

बनारस में वामपंथ के उम्मीदवार कामरेड हीरालाल ने किया नामांकन नामांकन जुलूस में दिखी पूरे बनारस में लाल झंडे की लहर

बनारस में वामपंथ के उम्मीदवार कामरेड हीरालाल ने किया नामांकन
नामांकन जुलूस में दिखी पूरे बनारस में लाल झंडे की लहर

इस मुख्य जुलूस में शामिल होने से पूर्व ही लोग अपने वार्ड और गांव से जत्थे  बनाकर संस्कृत विद्यालय की ओर आये और पूरे बनारस में लाल झंडे की लहर  बिखेरी। जुलूस में विशेष रूप से सजाई गाड़ी पर वामपंथ के उम्मीदवार कामरेड हीरालाल खड़े होकर जनता का अभिनन्दन स्वीकार कर रहे थे। गाड़ी में उनके साथ माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड दीनानाथ सिंह, आल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के संजय भटाचार्या, आई पी एफ़ के विवेक कुमार, सीटू के प्रांतीय महामंत्री प्रेम नाथ राय आदि नेता मौजूद थे। जुलूस का शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद लोगों ने माला पहनाकर कामरेड हीरलाल का स्वागत किया।

 

Read more here — http://www.hastakshep.com/hindi-news/%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%95%E0%A4%B8%E0%A4%AD%E0%A4%BE-%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5-2014/2014/04/22/%E0%A4%A8-%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%A6%E0%A5%80-%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%9C%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%85%E0%A4%AC%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AC%E0%A4%BE?utm_source=feedburner&utm_medium=feed&utm_campaign=Feed%3A+Hastakshepcom+%28Hastakshep.com%29#.U1Y5EPmSwpo